ऊंचाहार, रायबरेली। राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित श्याम प्रकाश मौर्य को यहां शिव मंगल मौर्य इंटर कॉलेज में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। श्री मौर्य प्रतापगढ़ जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुल्हूपुर, मान्धाता ब्लाक क्षेत्र में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए बीते 5 सितंबर को वर्ष 2024 के शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी में यहां शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज में शनिवार को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर विद्यालय के प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मौर्य एवं प्रबुद्ध जनों ने सम्मानित किया। अपने सम्मान से अभिभूत श्याम प्रकाश ने सभी के प्रति आभार जताया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चों को पढ़ाई के संबंध में जरूरी टिप्स दिए और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बच्चों को पढ़ाई के गुर सिखाए। सम्मान समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामानंद मौर्य, रमेश कुमार मौर्य, रणविजय निषाद, लालता प्रसाद, चन्द्रभान मौर्य, भगवान शरण, रामलखन मौर्य, सुरेश कुमार, राम स्वरूप यादव ने भी श्री मौर्य को बुके देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन विद्यालय की प्रिंसिपल मीरा मौर्य एवं एसएन साहू ने किया।