Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने जसराना तहसील में सुनी लोगों फरियाद, अधीनस्थों को दिए निस्तारण के निर्देश

जिलाधिकारी ने जसराना तहसील में सुनी लोगों फरियाद, अधीनस्थों को दिए निस्तारण के निर्देश

फिरोजाबाद। जसराना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 115 शिकायतें में से मौके पर ही 11 शिकायतों का जिलाधिकारी ने निस्तारण कराया। बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व, विद्युत, पुलिस, अवैध कब्जे, जलभराव, राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, जमीनी विवाद, अतिक्रमण, आवास, शौचालय आदि की शिकायतें प्राप्त हुई।डीएम ने उप जिलाधिकारी जसराना व पुलिस क्षेत्राधिकारी जसराना को निर्देश दिए कि वह दो बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के उपरांत जमीनी विवाद व अतिक्रमण के प्रकरणों में अलग-अलग राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर मौके पर भेजकर शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर पूरी गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराए। निस्तारण को शिकायतकर्ता को अवगत भी कराए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी रामबदन राम, बीएसए आशीष पाण्डेय, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी जसराना शिवध्यान पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।