Tuesday, September 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस हादसे में फिरोजाबाद के भी युवक की मौत

हाथरस हादसे में फिरोजाबाद के भी युवक की मौत

फिरोजाबाद। हाथरस जिले में बस और लोडर वाहन की टक्कर में हुयी 17 लोगों की मौत में जिन लोगों की मौत हुयी है, उनमें एक सख्श फिरोजाबाद जिले का भी रहने वाले था। शनिवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाने के साथ ही दो-दो लाख रुपये के चेक मृतक की पत्नी को सौंपे।
शनिवार को यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह स्थानीय विधायक मनीष असीजा और डीएम रमेश रंजन के साथ मृतक के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक की पत्नी को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। यह आर्थिक मदद यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से दी गयी है। शुक्रवार को हाथरस में रोडवेज बस और पिकअप के बीच हुई टक्कर में 17 लोगों की मौत हुयी है। जिनमें अधिकांश लोग आगरा जिले के सेमरा गांव के रहने वाले थे। जबकि इशरत अली फिरोजाबाद जिले के रामगढ इलाके के रहने वाले थे जो उस लोडर वाहन में मौजूद थे। घटना में मृत इशरत अली की पत्नी को यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चार लाख रुपये के चेक दिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है। इस मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधिकारी अन्य जिले के अधिकारी मौजूद रहे।