Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मीना मंच के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया

मीना मंच के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया

सलोन, रायबरेली। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सप्ताह के सातवें दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिज वलिया में मीना मंच के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की पूर्व शिक्षिका वर्तमान में देवरिया जनपद सलेमपुर विकासखंड के यूपीएस गढ़वा मिश्र में तैनात सुनीता यादव रही। उन्होंने मीना मंच के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि शासन के मंशानुरूप जो अभियान चलाया जा रहा है, उसे हम सफल बनाएं। यहां उपस्थित अभिभावक एवं बच्चे यह जान ले कि सफाई से बेहतर कोई चीज नहीं। हम यह भी जान ले कि हमारा अस्तित्व कर्म से है। हम अपने कर्म के माध्यम से
सर्वप्रथम अपने आप को स्वच्छ रखें, उसके बाद वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपने घर मोहल्ले को स्वच्छ रखें। कुओं और नल के आसपास गंदगी न होने दे। घर का कूड़ा कचरा एक निश्चित स्थान पर डालें घर और आसपास की नालियों को स्वच्छ रखें क्योंकि गंदगी में ऐसे जीव पनपते हैं, जो वातावरण में घुल कर हमारी सेहत को खराब कर संचारी रोग को बढ़ावा देते हैं। मैं इस विद्यालय के समस्त स्टाफ की बहुत आभारी हूं कि सब ने यहां इतना स्नेह दिया। साथ ही हमें सम्मानित कर मीना मंच के माध्यम से दो शब्द कहने का अवसर दिया। मैं अपने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं कि वह शिक्षा के उच्च शिखर पर पहुंचकर अपने माता-पिता विद्यालय के साथ-साथ अपने गांव और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पूर्व जिला संयुक्त मंत्री मोहम्मद जहदी एवं मोहम्मद इस्माइल खान ने अपने संबोधन में बरसात के इस मौसम में होने वाले संचारी रोग और उनसे बचाव के बेहतर तरीके बच्चों को बताएं। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय में छात्रा अर्पिता अस्थि दिव्यांग, मोहम्मद रिजवान एवं विमल मंदबुद्धि है। परंतु तीनों छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से सब लोगों को हतप्रभ कर दिया। इनके साथ-साथ दिव्या साहू, सत्यम सिंह, खुशी, आराधना, शिवानी, अनिरुद्ध पांडे ने भी पोस्टर पर चित्र बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। विशेष शिक्षक राम सुमिरन के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक शकील जहरा नकवी, गीता सविता, अशोक यादव, दिव्य प्रताप विवेक साहू ,सुरेंद्र कुमार, हरि कृष्ण ने विशेष सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।