Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्किल रेट से बढ़े हुए किराये को वापिस लेने की मांग

सर्किल रेट से बढ़े हुए किराये को वापिस लेने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और सर्किल रेट के हिसाब से निगम की दुकानों के बढ़े हुए किराये को वापस लेने की मांग की है।
सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा की अध्यक्षता में महानगर अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट और बस स्टेंड के समीप नगर निगम की लगभग 600 दुकानें हैं। जिनका आवंटन प्राइमरी फीस के साथ पूर्व में हुआ था। जिसका किराया हर पांच वर्ष बाद 12 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ाए जाने का प्रावधान है। व्यापारी उसी हिसाब से किराया जमा कर रहे है। लेकिन कुछ दिनों पूर्व नगर निगम द्वारा सर्किट रेट के हिसाब से किराया बढ़ोतरी की बात कही गई है। इसे व्यापारियों में रोष व्याप्त है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अन्य नगर निगमों में भी सर्किल रेट के हिसाब से किराये में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। सर्किट रेट से बढ़े हुए किराये को वापिस लेने की मांग की है। साथ ही ब्लड रिलेशनशिप मे निगम द्वारा चेंज कराने की बात कही है। ज्ञापन देने वालों में शास्त्री मार्केट अध्यक्ष निकेश जैन रानू, कमेटी संरक्षक संजय बंसल टिल्लू, आशीष गुप्ता, बृजेश शर्मा, हरिओम अरोड़ा, विनोद वर्मा, खुशाल लालवानी, ऋषभ गुप्ता, सोनू धरना, जतिन धरना, राहुल जैन, सचिन गुप्ता, गौरव दत्त बंसल, अमन, अशोक आदि व्यापारी मौजूद रहे।