Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में फिर दिखा रफ्तार का कहर, बस ने ईको गाड़ी में मारी टक्कर

जनपद में फिर दिखा रफ्तार का कहर, बस ने ईको गाड़ी में मारी टक्कर

हाथरस। ओवरटेक करते हुए बस ने ईको में टक्कर मार दी। सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। ईको सवार सभी लोग आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के नारायण नगर निवासी हैं। बस ने ईको गाड़ी में टक्कर मार दी है। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के लहरा बाईपास के निकट ओवरटेक करते हुए एक बस ने ईको में टक्कर मार दी। सड़क हादसे में उषा निवासी नारायणपुर, आगरा व विमल निवासी नारायणपुर, आगरा की मौत हो गई। वहीं मुन्नी, सुरेश कुमार, सर्वेश कुमार, पवन कुमार, जितेंद्र घायल हो ग , ईको सवार सभी लोग आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के नारायण नगर निवासी हैं। सभी अलीगढ़ के रामपुर गांव से अंतिम संस्कार में शामिल होकर आगरा लौट रहे थे। सभी घायलों को एंबूलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक घायलों का उपचार कर रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।