Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दिखती बैंक की दुर्व्यवस्था, आधार में सुधार के लिए धक्के खा रहे लोग

प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दिखती बैंक की दुर्व्यवस्था, आधार में सुधार के लिए धक्के खा रहे लोग

रायबरेली। ऊंचाहार में आधार कार्ड कैंप में आधार संशोधन व नए आधार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। जिसमें लोगो को टोकन देकर नियति तिथि पर बुलाया गया, जिससे आधार कार्ड में संशोधन के साथ नए कार्ड भी बनाए जा रहे है। वहीं ऊंचाहार में ब्लॉक के सामने बैंक आफ बड़ौदा में हजारों लोगो का हुजूम उमड़ा। इतनी भारी भरकम भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भयंकर गर्मी उमस होने के बाद भी नौनिहालों को गोद में लेकर सूर्याेदय से पहले ही बैंक गेट के सामने बैठकर अपने आधार कार्ड के लिए इंतजार कर रही है। वही बैंक कर्मी सहित अन्य अधिकारी उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत दिलाए जाने की व्यवस्था पूरी तरह शून्य है। गर्मी से लोग बेहाल सूर्य की रोशनी में तप रहे है। दुकानों की छांव का सहारा लेकर अपने आपको ठंडक देने का प्रयास कर रहे है। नौनिहालों का हाल गर्मी से बहुत बुरा है। आखिर में इतनी तादाद में लोगों को टोकन कैसे दिया गया.? अगर कोई हादसा होता है तो जिम्मेदार कौन होगा? बैंक प्रबंधन तंत्र या आधार कार्ड बनाने वाले कर्मी या फिर अन्य कोई। वहीं ब्लॉक और तहसील में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों को आधार कार्ड के लिए गर्मी में बेहाल लोग नही दिखाई पड़ रहे है।