Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

सरस्वती विद्या मंदिर में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव के अवसर पर प्रस्ताविकी प्रस्तुत करते हुए विद्या भारती अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने विद्या भारती संस्कृति कौशल शिक्षा व्यवस्था एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर विचार प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री सौरभ मालवीय ने भारत शब्द की विशद व्याख्या की तथा सामूहिकता का भाव रखने को कहा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में न्यायिक मजिस्ट्रेट ऊंचाहार रश्मिलता ने कहा कि नियमित अध्ययन प्रत्येक छात्र को सफलता अवश्य दिलाता है, पढ़ाई के साथ-साथ सहगामी क्रियाएं भी सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने उद्घाटन अवसर पर समस्त अतिथियों को अंग वस्त्र एवं नारियल देकर मंच पर विराजमान अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हरेंद्र श्रीवास्तव की गौरवमई उपस्थिति रही। इस अवसर पर विद्यालय की बहनों ने स्वागत गीत एवं भोजपुरी लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया,जिसको सुनकर लोग मस्ती में झूम उठे। आभार ज्ञापन विद्यालय के उपाध्यक्ष राजेश सिंह तथा संचालन दुर्गेश चंद पांडेय ने किया।