» अतिवृष्टि से किसानों की मिर्च, बाजरा और अन्य फसलों को भी हो रहा नुकसान
» बारिश के चलते पूरी रात नहीं रही बिजली, दिन में भी रही गुल, इन्वर्टर भी बैठे
शिकोहाबाद। नगर में दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। लोग बुधवार और बृहस्पतिवार को घरों से बाहर भी नहीं निकल सके। दोनों दिन स्कूल, कॉलेजों में रेनी-डे हो गया। जिसकी बजह से बच्चे भी घरों में ही रहे। इसके साथ ही पूरी रात बिजली ना रहने से लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा। आलम यह है कि बिजली के अभाव में इन्वर्टर भी बैठ गये। लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर-उधर दौड़ना पड़ा। वहीं दोनों दिन बाजार में भी ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। कुछ ही लोगों ने खोला, वह भी पूरे दिन बारिश में ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए।
बुधवार अल सुबह चार बजे से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार शाम तक बारिश लगातार होती रही। जिससे ज्यादातर लोग घरों में ही कैद रहे। जरूरी काम के लिए भी लोग घरों से नहीं निकल सके। वही लोग निकले जो चार पहिया वाहन से अपने जरूरी कार्य कर सके। स्कूल, कालेजों में भी बुधवार और गुरुवार को रेनी डे हो गया। जिसकी बजह से छोटे बच्चे भी घर में ही कैद रहे। पूरी रात बिजली ना आने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। वहीं गुरुवार को भी पूरे दिन बिजली नहीं आई। कुछ मिनटों के लिए ही आपूर्ति बहाल हो सकी। जिसकी बजह से लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी बैठ गये और अंधेरे में बैठना पड़ा। मोबाइल चार्ज भी नहीं हो सके, जिससे लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से अब किसानों को भी नुकसान होना शुरू हो गया है। मिर्च और बाजरा की खेती के लिए यह बारिश नुकसानदायक हो रही है। वृहस्पतिवार बारिश होने से लोगों ने अपने प्रतिष्ठान भी नहीं खोले। बाजार में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। कुछ दुकानदारों ने ही दुकानें खोली, वह भी पूरे दिन हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे। स्टेशन रोड पर सड़क किनारे खड़ा पेड़ बारिश और तेज हवा के कारण गिर पड़ा। जिससे लोगों को राह निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से उखड़ा पड़ा पेड़ को वन विभाग की टीम शाम चार बजे तक भी नहीं हटा सकी। इसके साथ ही निचले इलाकों में जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। थाने पर फरियाद लेकर जाने वाले लोगों को तीन फीट पानी से होकर गुजरना पड़ा। आलम यह था कि थाना परिसर में भी पानी भर गया था। जिससे फरियादियों के साथ पुलिस कर्मियों को भी इससे परेशानी हुई। सर्विस रोड पर भी पानी भरने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। थाने के सामने इतना पानी भरा है कि दोपहिया वाहन उसमें बंद हो रहे हैं। दो दिन से लगातार हो रही बारिस ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर रखा है। अब लोग इंद्रदेव भगवान से राहत दिलाने की प्रार्थना कर रहे हैं।