Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाइन में खराबी से 100 से ज्यादा गांवों की बिजली ठप

लाइन में खराबी से 100 से ज्यादा गांवों की बिजली ठप

हाथरस। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र नगला रति से हसायन और महौ के उपकेंद्र के लिए आ रही हाइटेंशन लाइन में अचानक खराबी आ गई। इस कारण सुबह पांच बजे से लेकर खबर लिखने तक दोनों उपकेंद्रों से जुड़े दो कस्बों और 100 से ज्यादा गांवों की बिजली ठप रही। बिना बिजली के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से हुई बारिश के कारण इस लाइन में खराबी आई। सूचना पर उपखंड अधिकारी शुभम सिंह और अवर अभियंता पुष्पेंद्र कुमार सिंह विमल मौके पर पहुंच गए। बारिश में लाइन पर काम जारी रहा, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। बिना बिजली के लोगों के घरेलू काम चौपट हो गए। बिजली से जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियां भी नहीं चल सकीं। घरों में लगे इन्वर्टर जवाब दे गए। इस कारण कस्बा हसायन व महौ के के अलावा गांव बघराया, इटर्नी, मथुरापुर, अंडौली, नगरिया, हैथा रघुनाथपुर, नगला आल, श्रीनगर, खुशालगढ़, सीधामई, बनवारीपुर,जगदेवपुर, बाण अब्दुलहईपुर, बदनपुर, नगला डांडा, नगला रति, जाऊ, लोधीपुर, बकायन, कोंडरा व हैदलपुर सहित 100 से ज्यादा गांवों की बिजली ठप हो गई। एसडीओ शुभम सिंह ने बताया कि बारिश के चलते लाइन की खराबी को दूर करने में दिक्कत आ रही है।