Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक सम्पन्न

सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक सम्पन्न

सलोन, रायबरेली। प्राथमिक विद्यालय सलोन में सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोंन की मासिक बैठक पूर्व शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान सभी ने सेवानिवृत शिक्षकों को होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी साझा की। बैठक में कहा गया कि सेवानिवृत शिक्षकों को पेंशन और उनकी आईडी समय से उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर कृष्ण नारायण पांडेय अध्यक्ष, मोहम्मद अयूब खान मंत्री, अशफाक जहां, जगदीश प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान, गुरु दीन, फैज मोहम्मद, पितईलाल, जगन्नाथ प्रसाद मौर्य, मोहम्मद अजहर अंसारी, सुखराम शर्मा सागर, एहतिशाम अहमद सिद्दीकी, गया बखश सिंह, मोहम्मद जुबैर, श्याम लता सिंह, रामदुलारे आदि मौजूद रहे।