Friday, September 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी सांसद और एसडीएम पहुुंचे मानने

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी सांसद और एसडीएम पहुुंचे मानने

सासनी। करीब दो सप्ताह से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस अपनी सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद हडताल पर हैं। कई बार वार्ता होने के भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है, अब सफाई कर्मचारियों को मनाने के लिए सांसद और एसडीएम अपने काफिले के साथ पहुंचे, मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
करीब पंद्रह दिन पूर्व से हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी मांगों को पूरा होने तक कामबंद हड़ताल पर जमे रहने की चेतावनी दी है। वहीं सफाई कर्मचारियो की हड़ताल से शहर में पसरी गंदगी से आमजन काफी परेशान है। इन बातों को देखते हुए भाजपा सांसद अनूप बाल्मीकी, एसडीएम प्रज्ञा यादव, एवं भाजपाई सफाई कर्मचारियों को मनाने के लिए नगर पंचायत स्थित धरना स्थल पर पहुंचे। जहां सांसद ने डीएम राहुल पांडेय को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वह कोविड काल में किए गये कार्य के भुगतान की मांग कर रहे हैं, साथ ही उनकी अन्य मांगे भी हैं। सफाई मजदूरों की समस्या का कोई समाधान न होने के कारण उनमें भारी आक्रोश है। सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि उनकी समस्या का जब तक समाधान नहीं होता तब तक उनकी अनिश्चितकालीन कामबंद हडताल जारी रहेगी। हालांकि भाजपा सांसद और एसडीएम ने उन्हें समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन देकर हडताल समाप्त करने के लिए मनाया मगर सफाई कर्मचारी अपनी जिद पर अडे रहे। इस दौरान भाजपा सांसद अनूप बाल्मीकि, सांसद प्रतिनिधि संदीप कुमार जादौन, पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरीशंकर वार्ष्णेय, ध्रुव शर्मा, अविनाश तिवारी, डॉ विकास सिंह, सोमेश सोलंकी, रविकांत शर्मा, सुरेंद्र वार्ष्णेय, रिक्की गुप्ता, विक्की गुप्ता, अंकुश भानु प्रताप सिंह, आकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह, सेठी दीक्षित, रोशन सक्सेना, तथा सफाई कर्मचारियों में प्रदीप बाल्मीक, अशोक चौहान, हरीशंकर, राजेश कुमार, निक्की, नीलम, गीता, रामवीर, आकाश, सोनू, पवन, वीरीसिंह, अनिल, कविता, पूजा, रजनी, कौशल, प्रमोद, दीपक, कुलदीप, सुरजीत, दयाचंद, नीरू, सूरजमुखी, शारदा, मंजू, आदि तमाम सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
नगर पंचायत सासनी में सफाई कर्मचारी हडताल पर हैं। इनकी मांगे जायज हैं। शासनानियमानुसार सफाई कर्मचारी को समय से वेतन मिलन चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष सफाई कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल एवं स्वयं जाकर डीएम से बात करेंगें और दो दिन में हडताल समाप्त कराने की कोशिश करेंगे।

-अनूप बाल्मीकी, सांसद भाजपा