ऊंचाहार, रायबरेली। पूर्व मंत्री व विधायक डा० मनोज पांडेय के प्रयास से क्षेत्र के मिर्जापुर ऐहारी गांव के जर्जर विद्युत तार हटाकर नई लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए विधायक ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा था। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की है।
दरअसल मिर्जापुर ऐहारी गांव में विद्युत तार जर्जर और नंगे लगे हुए हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने पिछले दिनों इसकी शिकायत भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक डा० मनोज कुमार पांडेय से की थी। विधायक ने इस मामले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए०के० शर्मा को पत्र लिखा था। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को विधायक का पत्र संदर्भित किया है। अब बिजली विभाग ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की है।
Home » मुख्य समाचार » विधायक ने जर्जर विद्युत लाइन बदले जाने को लेकर ऊर्जा मंत्री को लिखा था पत्र, विभाग ने शुरू की कार्रवाई