Friday, October 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएपी खाद की दुकान पर लगी ग्राहकों की कतार

डीएपी खाद की दुकान पर लगी ग्राहकों की कतार

हाथरस। अक्टूबर और नवंबर माह के दौरान कम तापमान में बोई जाने वाली आलू की फसल में लगने वाले डीएपी खाद की ऑनलाईन खरीददारी के लिए अभी से लंबी-लंबी लाईनें लग रही है। खाद के लिए किसानों में मची इस मारामारी को देखते हुए खाद की दुकान पर पुलिस फोर्स के जवान तैनात किए गये है।
सासनी-विजयगढ रोड स्थित बहुउद्देशीय प्रा0ग्रा0 सहकारी समिति लिमिटेड विकास खंड सासनी उत्तरी पर डीएपी की किल्लत से बचने के लिए किसानों सुबह से ही लंबी-लंबी कतारे लगाना शुरू कर दिया। जिसमें महिलाऐं भी शामिल है। ऑन लाईन खरीददारी के लिए सुबह से लगी लाईन में धक्का-मुक्की न हो इसके लिए पुलिस जवान भी तैनात किए गये है। गेहूं, आलू, सरसों की बुवाई में किसानों को डीएपी की किल्लत से जूझना न पडे खाद समय से मिल जाए और बुआई समय से हो जाए। इसके लिए किसानों की भीड सुबह से ही देखी जा सकती है। किसानों ने बताया कि आलू, डीएपी खाद समय से लग जाए तो पैदावार ठीक होगी। लाइनों में महिलाओं और बुजुर्गों सहित बच्चे भी खड़े हैं जो अपने बूढ़े मां-बाप की मदद के लिए लाइन में लगते हैं। खाद के लिए हो रही मारामारी के दौरान पुलिस जवान भी मुस्तैदी से भीड़ को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। खाद की दुकान पर लगी लाईनों में सैकड़ों की तादाद में किसान सहित महिलाएं, लाइन में लगी दिखाई दे रही हैं। जो अपनी बारी आने की जद्दोजहद में धक्का-मुक्की का शिकार हो रही थीं।