Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएमएई योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन

एसएमएई योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन

हाथरस। विकासखंड सिकंदराराऊ सभागार में एसएमएई योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन महेंद्र पाल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कृषकों को रबी की फसल से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई।
अध्यक्ष महेंद्र पाल ने कृषि के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी स्मरण रखने, भविष्य में कृषि क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रभारी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अशोक कुमार गौतम, एडीओ कृषि पीपीएस सत्यनारायण पाठक, बीटीएम ब्रजनंदन गंगवार, एटीएम भुवनेश कुमार, एटीएम सोमेंद्र कुमार, मोहित कुमार, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी सहायक कृषि निरीक्षक अमित भाटी उपस्थित रहे।