चंदौली। नौगढ़ थाने की पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कौवाघाट पुल के पास चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से 61 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोंटी जादौन, पुत्र महेश कुमार, और गोल्डी सिंह, पुत्र रविपाल सिंह हैं, जो ग्राम क्यौली खुर्द, थाना अरनिया, जनपद बुलंदशहर के निवासी हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 99/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार प्रांत के भभुआ जिले के डुमरकोन गांव से कम दामों पर गांजा खरीदते थे और इसे अलीगढ़ तथा बुलंदशहर में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते थे, जिससे उन्हें ज्यादा फायदा होता था।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नौगढ़ कृपेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, चौकी प्रभारी अमदहा, हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल सूरज यादव, कांस्टेबल विशाल यादव और कांस्टेबल फारूक शामिल रहे।