Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। शनिवार को तहसील सदर के सभागार में डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 10 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा राजस्व, ग्राम विकास, पंचायती राज, कानून व्यवस्था, पेयजल संबंधी, जमीनो पर कब्जा करने आदि संबंधित मामले सामने आए। प्रार्थी मुनेश कुमार ने ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की जमीन को दलालों एवं दबंग लोगों के द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामबदन राम, बीएसए आशीष पाण्डेय, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सदर कृतिराज, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।