Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छता ही सेवा अभियान का राष्ट्रपति ने किया शुभारम्भ

स्वच्छता ही सेवा अभियान का राष्ट्रपति ने किया शुभारम्भ

2017-09-15-3 ssp news dio knpकानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। जनता शौचालय निर्माण के अतिरिक्त गंगा की स्वच्छता पर भी सहयोग करें। गन्दगी किसी भी समाज के लिए अभिशाप है। देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्र निर्माणता है। स्वच्छता के लिए केवल सफाई कर्मी ही नहीं यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता के प्रति जनजागरण की आवश्यकता है। उक्त उद्गार आज भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अभियान का शुभारम्भ करते हुए ग्राम ईश्वरीगंज बिठूर में आयोजित कार्य्रकम में विशाल जन समहू को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने देश वासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक नागरिक को विशेष स्वच्छता अभियान में अपना महत्पूर्ण योगदान देना हैं। उन्होंने शुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पदम् श्री बिंदेश्वर पाठक की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस कार्य की सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान है। स्वच्छता अभियान देश का भाग्य बदलने का महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान में सभी की महत्वपूर्ण सहभागिता आवश्यक है जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके। हमारा गृह जनपद कानपुर है और इससे मेरा भावात्मक जुड़ाव हमेशा रहेगा, लेकिन मेरा पूरा देश है जो मेरा परिवार है। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति जी व उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद का भी भव्य स्वागत किया गया।  इस अवसर पर उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि गंगा को साफ कराने में उनका विशेष योगदान है। केवल गंगा ही नही बल्कि देश की सभी नदियों को साफ करने का बीड़ा उन्होंने उठाया है। स्वच्छता की जड़ों को मजबूत करना और समाज से गन्दगी को दूर करने से देश की जी० डी० पी० पर भी असर पड़ता हैं, क्योंकि गन्दगी से बीमारियां फैलती हैं जिस कारण लोग बीमार होते हैं। देश में आज 6.5 करोड़ लोग मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं क्योंकि लोगों को स्वच्छ वातावरण न होने पर गन्दगी में रहना पड़ता हैं। उन्होंने देश की जनता की जागरूकता की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज बालिकाएं भी इतनी जागरूक हो चुकी है कि जहां पर शौचालय नहीं होता है, वहां पर शादी नहीं करती हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक देश का राष्ट्र निर्माता हैं तथा देश अस्वच्छता के विरुद्ध लगाई लड़ रहा है। उत्तर प्रदेश स्वच्छता के मामले में पीछे नहीं रहेगा क्योंकि आप जैसो का मार्गदर्शन भी मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने भी कहा था कि जब स्वयं सफाई नहीं करेंगे तब तक स्वच्छता नहीं होगी। गंदगी किसी भी समाज के लिए अभिशाप है और हमे जागरूकता लाकर स्वच्छता की जड़ों को मजबूत करना है। महामहिम राष्ट्रपति ने मंच से आने के पूर्व ईश्वरीगंज के प्रधान सहित स्वच्छता निगरानी समिति के सात लोगों को गांव को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति जन सामान्य को जागरूक करते हुए स्वच्छता विशेष अभियान (15 सितंबर से 2 अक्टूबर) की सफलता हेतु उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने राष्ट्रपति जी के गृह जनपद में प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि यहां की जनता में उसी खुशी की लहर हैं जो प्रभु श्री राम के वनवास के पश्चात आयोध्या वापस लौट कर आने पर थी द्य उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में राज्य सरकार का पूरा सहयोग हैं कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को सतप्रतिशत सफलता दिलाई जाये। 2017-09-15-4-ssp-dioउन्होंने कहा कि जब मुंबई में 10X 10 के कमरे में शौचालय, रसोई घर बन सकते हैं तो, अब प्रत्येक घरों में कम स्थान होने पर भी शौचालय होना चाहिए। जब प्रदेश ओडीएफ होगा तब देश भी ओडीएफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूरा देश खुले में शौचमुक्त हो जायेगा।  इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत प्रदेश की 22 करोड़ जनता की ओर से करते हुए कहा कि दिसंबर 2017 तक 30 जिलों को खुले में शौच मुक्त कर दिया जाएगा और अक्टूबर 2018 तक पूरे प्रदेश को ओडीएफ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही ठोस अपशिष्ट निस्तारण, पेयजल एवं सीवरेज की नई तकनीकी पर बल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक 10 लाख शौचालयों का निर्माण हो चुका है तथा 15 हजार शौचालय प्रतिदिन बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास के साथ शौचालय निर्माण कराया जायेगा तथा 2019 में शहरी क्षेत्रों में पांच लाख एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश में गंगा के किनारे बसे सभी गावों को ओडीएफ कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि एंटी भू माफिया टास्क फोर्स द्वारा जांच कर अवैध भूमि को खाली कराकर गरीबों को आवास एवं शौचालय हेतु दिया जायेगा जिनके पास भूमि नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नगरी बिठूर को दृष्टिगत रखते हुए बिठूर में गंगा महोत्सव को पर्व के रूप में पुनः आयोजन कराया जायेगा।
कार्यक्रम में सांसद डा० मुरली मनोहर जोशी, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चैधरी, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, सत्य देव पचैरी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता भारत सरकार परमेश्वर अय्यर, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज चंचल तिवारी आदि उपस्थित थे।