Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ठेकेदार शोषण के खिलाफ एकजुट हों-ठैंनुआ

ठेकेदार शोषण के खिलाफ एकजुट हों-ठैंनुआ

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में रिसीवर शिविर में राजकीय ठेकेदार संघ का सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध ठेकेदार श्री भरत लाल शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन राजकीय ठेकेदार संघ के अध्यक्ष कप्तान सिंह ठैनुआं ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामवीर सिंह परमार जिलाध्यक्ष भाजपा व राणा प्रताप सिकरवार प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ब्रज प्रदेश थे। विशिष्ट अतिथि रामकुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा व पूर्व प्रदेश मंत्री रामवीर सिंह भैयाजी वरिष्ठ नेता व एस.पी.एस. चैहान जिला महामंत्री भाजपा व हरमेश गौतम थे।कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजकीय ठेकेदार संघ के अध्यक्ष कप्तान सिंह ठैनुआं ने कहा कि यह कार्यक्रम ठेकेदार बन्धुओं की सरकारी विभागों से सम्बन्धित कुछ समस्याओं और उनके समाधान को लेकर है। अगर उनका समाधान हमारे स्तर पर नहीं हो सकता है तो हम उन समस्याओं को भाजपा संगठन के माध्यम से शासन तक पहुंचायेंगे जिससे उनका उचित समाधान हो सके। हम सभी ठेकेदार बन्धुओं को संगठित होकर कार्य करना चाहिये जिससे हम सभी का जो शोषण होता है वह रूक सके। हम सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर जनता के हित में अच्छा कार्य करना चाहिये। कार्यक्रम संयोजक द्वय रामकुमार शर्मा व श्वेतांक पचैरी रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी सरकारी विभागों में ई. टेण्डरिंग लागू करके भ्रष्ट व नकारा अधिकारियों व ठेकेदारों को किनारे कर दिया है। अब वह कार्य नहीं कर पायेंगे। सही व अच्छा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने वाले ठेकेदारों व अधिकारियों का सम्मान कराया जायेगा।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया तथा ठेकेदार बन्धुओं को भी माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ठेकेदार बन्धु सुरेन्द्र शर्मा सचिव ठेकेदार संघ, राकेश शर्मा, चन्द्रकान्त गौतम, कुलदीप गौतम, लाला चन्द्रमोहन वाष्र्णेय, डा. राजेश दिवाकर, संतराज, विनोद मंस्या, सुरेश शर्मा, जितेन्द्र चैधरी, भानुप्रकाश शर्मा, संजय चैधरी, रवि सारस्वत, हेमन्त शर्मा, अजय रावत, संजीव पाण्डेय, हमवीर सिंह, दलवीर सिंह, शिवा ठैनुआं आदि थे।