Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत सहायकों को दस माह से नहीं मिला मानदेय

पंचायत सहायकों को दस माह से नहीं मिला मानदेय

♦ मदनपुर खंड विकास अधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
शिकोहाबाद। पंचायत सहायकों की वर्ष 2021 में तैनाती की गई थी। तब से सब कुछ सही चल रहा था। विगत दस माह से पंचायत सहायकों को मानदेय नहीं दिया गया है, जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। मानदेय दिलाने के साथ ही छह सूत्रीय मांग पत्र को लेकर शुक्रवार को पंचायत सहायकों ने मदनपुर ब्लाक में पहुंच कर एडीओ आईएसबी राजेश यादव को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से लंबित मानदेय शीघ्र दिलाये जाने की मांग की है।
वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत सहायक सचिवालय का संचालन कर सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रह ेहैं। लेकिन वर्तमान में पंचायत सहायक अपने अधिकारों से वंचित हैं। वह अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। जिससे सचिवालय के संचालन में उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि उनका लंबित दस माह का मानदेय शीघ्र दिलाया जाए। पंचायत सहायक का मानदेय बढ़ाकर अतिकुशल श्रेणी 26910 रुपये प्रति माह किया जाए। मानदेय को ग्रामनिधि से हटाकर राज्य पोषित किया जाए। अनुबंध प्रणाली को समाप्त करते हुए पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाई जाए। पंचायत सहायक समस्त विभागों कार्यं पंचायत सचिवालय से कर रहे हैं, जो अपने फोन से करते हैं। एसे में उन्हें एक नया फोन दिलाया जाए। एक माह में कम से कम पांच बार ब्लाक की बैठक होती है, जिसका कोई भाड़ा भत्ता नहीं दिया जाता है। भत्ता दिलाया जाए। अधिकारी के रिक्त पदों की भर्तियों में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाए आदि मांगे शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों में सचिन कुमरा, राहुल, विनय, दीप्ति, रिचा, अंशिका,रागिनी, पवन आदि पंचायत सहायक उपस्थित रहे।