शिकोहाबाद। ब्लूमिंग बडस विद्यालय के संरक्षक एवं संस्थापक को समाज के शिक्षाविद एवं गणमान्य लोगों ने उनके निज निवास आटेपुर रोड स्थित गांव वीरई में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
85 वर्षीय रामनिवास पचौरी का बीमारी के चलते बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने ब्लूमिंग बड्स शिक्षा समिति की स्थापना कर नौ निहालों के भविष्य को संवारने का काम किया। परिवार एवं शिक्षा जगत के लोगों ने रामनिवास पचौरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विद्यालय प्रबंधक डॉ.राज पचौरी, केके पचौरी, राघव पचौरी के अलावा डा. सुकेश यादव, विपिन गर्ग, गोविंद शर्मा, ईं. रामब्रेश यादव, डॉ.जयवीर सिंह तोमर, डॉ रजनी यादव, डॉ. रामकैलाश यादव, भूपेंद्र सिंह यादव, ओमप्रकाश यादव, डॉ. पीएस यादव और राजकिशोर यादव समेत शिक्षा जगत से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास बीरई पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव वीरई में ही सभी लोग पहुंच कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।