Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत पुलिस कार्यालय की देखीं कार्यप्रणाली

छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत पुलिस कार्यालय की देखीं कार्यप्रणाली

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज की छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से पुलिस अधीक्षक बनाकर समस्याओं का निस्तारण कराया।।
भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम एस.पी.ईश्एल. के तहत एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने एसपी कार्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड.) व इन्स्पेक्टर मुकेश सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों व उनकी कार्यप्रणालियों के बारे में जानकारियां एकत्रित कीं,
विद्यार्थियों द्वारा पेशी कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विशेष किशोर पुलिस इकाई, प्रधान लिपिक कार्यालय, सत्यापन सेल/पासपोर्ट सेल/रिट सेल, पत्रावली कार्यालय, आंकिक शाखा, रिकार्ड रूम, गार्ड रूम, क्राइम ब्रांच, ऑफिस की कार्यशैली के बारे में जाना व विभिन्न प्रश्न भी पूछे।
विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं को लेकर एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा से भेंट की व सन्देहात्मक प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किये।
शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, ललिता पाठक, मौ. दानिश, आर.के. शर्मा, ज्योति शर्मा, गिरीश वर्मा, श्याम सिंह, राजेन्द्र प्रसाद का सहायोग रहा।