Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिल्ली में मिली बड़ी जीत के बाद विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

दिल्ली में मिली बड़ी जीत के बाद विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

नई दिल्ली। शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से बाहर कर 27 साल बाद धमाकेदार वापसी की। पार्टी की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ और यमुना मैया की जय से अपना संबोधन शुरू किया उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है एक सुकून भी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज दिल्ली के लोगों के मन में उत्साह और सुकून है। जीत का उत्साह और सुकून दिल्ली को आप-दा मुक्त बनाने के लिए है। मैं सिर झुकाकर मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। दिल्ली ने हमें दिल से प्यार दिया है और मैं एक बार फिर लोगों को भरोसा देता हूं कि हम आपको विकास के रूप में दोगुना प्यार लौटाएंगे। -Pics and Story by Kamal Nain Narang