सलोन, रायबरेली। सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत कन्या जूनियर हाई स्कूल सलोंन में मीना मंच की छात्राओं ने मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। मंत्री पूर्वमाशि संघ मोहम्मद आजम ने बच्चों से सामुदायिक सहभागिता के संबंध में जानकारी हासिल की और सामुदायिक सहभागिता से क्या लाभ है? के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा आत्मरक्षा और प्रगति के पंख, अरमान मॉड्यूल, कॉमिक्सबुक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टर साधना शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को मीना मंच कार्यक्रम आयोजित होता है। सुगमकर्ता तबस्सुम जहां ने मीना, माड्यूल, प्रगति के पंख पर आधारित विस्तृत जानकारी दी। पावरएंजिल सोनाली, खुशबू, आंचल ने विशेष मॉडल चार्ट के माध्यम से सामुदायिक गतिविधि कराई। इस अवसर पर खुशबू, सिमरन सहित बहुत सी छात्राओं ने सामुदायिक सहभागिता का संकल्प दोहराया। जूनियर शिक्षक संघ के संरक्षक सेवा निवव शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने भी बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। और बताया कि 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृम दिवस के दिन पेट के कीड़े की दवा (अल्बेंडा जोल) टैबलेट भोजन के उपरांत 1 घंटे बाद सभी बच्चों को ग्रहण करना है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार हमारी मीना टीम करेगी।