श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को निर्लज्ज तरीके से भारत में अमेरिका सेना के संरक्षण में हाथों में हाथकड़ी व पैरों बेड़ियां लगाकर छोड़े जाने का महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा द्वारा विरोध किया गया। इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने कहा, कांग्रेस पार्टी अमेरिका के इस कृत्य का घोर विरोध करती है अमेरिका से ज्यादा दोषी भारत सरकार के प्रधान चौकीदार नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं जिन्होंने सक्षम रहते हुए भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाने की पहल नहीं की। उपरोक्त प्रकरण के विरोध में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में होली गेट चौराहे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। विक्रम वाल्मीकि ने बताया कि इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि अमेरिका से निष्कासित किए गए भारतीयों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डालकर अपमानित करके छोड़ा गया है और देश का प्रधान चौकीदार जिसका 56 इंच का सीन है भारत का अपमान होता रहा और चुप्पी साधे रहा और आज तक कोई भी इस मुद्दे पर बयान नहीं दिया गया और नरेंद्र मोदी ने भारत की गरिमामयी विदेश नीति को कलंकित किया है भारत के 140 करोड लोगों का अपमान करने में भारत सरकार शामिल रही है जिसे भारतीय जनता कभी नहीं भूलेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों रुपया नमस्ते ट्रंप का स्वागत करने में खर्च किए। परिणाम भारत का अपमान उपहार में अमेरिका ने दिया। अमेरिका के सामने भारत की विदेश नीति नतमस्तक होकर खड़ी है। अमेरिका का यह कृत अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार चार्टर के खिलाफ है तथा मानवीय गरिमा के विपरीत आचरण है। कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस जनों में उपस्थित पार्षद अबरार कुरैशी, धनंजय चौधरी, जिलानी कादरी, विपुल पाठक, रमेश कश्यप, अनाम धन्य तिवारी, राजू, फारुकी, आशीष अग्रवाल, रवि वाल्मीकि, पूरन सिंह, अमित राज, अनवर फारुकी, देवेंद्र कुमार लाला, अनिल खरे, शाहरुख खान, पप्पू खान, जितेंद्र शर्मा, पिंकी, बबलू कुमार आदि प्रदर्शन में उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा निर्लल्ज तरीके से भारतीयों क़ो हथकड़िया व पैरों में बेड़ियाँ लगाकर वापस भेजें जाने का विरोध किया