Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनोहर सिंह क्रिकेट अकादमी ने एम.एस क्रिकेट क्लब को 56 रनों से हराया

मनोहर सिंह क्रिकेट अकादमी ने एम.एस क्रिकेट क्लब को 56 रनों से हराया

फिरोजाबाद। मनोहर सिंह क्रिकेट एकेडमी एवं एम.एस क्रिकेट क्लब के मध्य आईवी इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला गया। जिसमें मनोहर सिंह क्रिकेट अकादमी ने 56 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
मनोहर सिंह क्रिकेट अकादमी के कप्तान साकेत मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर में चार विकेटों के नुकसान पर 205 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसमें कप्तान साकेत मिश्रा ने 6 गगन चुम्मी छक्कों की मदद से 117 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। उनका बखूबी साथ निभाते हुए समर सिंह 25, आयुष कुमार 17 एवं अभितांश यादव ने 13 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे एस.एस क्रिकेट क्लब के सभी बल्लेबाज 149 रनों पर ढेर हो गए। जिसमें कप्तान अमन यादव ने शानदार 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका बखूबी साथ आयुष यादव ने 23 एवं नितिन बघेल ने 18 रन बनाकर दिया। मनोहर सिंह क्रिकेट अकादमी ने 56 रनों से शानदार जीत दर्ज। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शतकवीर साकेत मिश्रा को प्रदान किया गया। मैच के दौरान हर्ष बघेल, आदित्य यादव, सचिन बघेल, राहुल बघेल आदि मौजूद रहे।