Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई कार, तीन की मौत, तीन घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई कार, तीन की मौत, तीन घायल

फिरोजाबाद। महाकुंभ से वापस दिल्ली लौट रहे कार सवारों की कार थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 52.600 किलोमीटर की है। जहां पर बुधवार सुबह करीब 4ः30 बजे एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 35 वर्षीय कुणाल, 20 वर्षीय प्रेमलता कुमारी पुत्री रंजीत और 45 वर्षीय रंजीत पुत्र रविंद्र निवासीगण हाल निवासी आजादपुर थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली स्थाई निवासी गांव खानपुर थाना बारसोलीगंज जिला नवादा बिहार की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार चालक 23 वर्षीय माधव पुत्र ओमेश्वर सैनी निवासी गांव बडसू थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, 40 वर्षीय रूपा देवी पत्नी कुणाल निवासी आजादपुर दिल्ली और रीता देवी पत्नी रंजीत निवासी आजादपुर थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वही, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर नसीरपुर का कहना है कि संभावित यह घटना झपकी आने की वजह से हुई है।