फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्व. एसके अग्रवाल की पुण्य स्मृति को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाए जाने के उपलक्ष्य में अंतर्संकाय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू वर्मा एवं संस्था की प्रबंधक माला रस्तोगी द्वारा सिक्का उछाल एवं खिलाछि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम की संयोजिका संध्या चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को खेल के संपूर्ण नियमों से परिचित कराया। प्रतियोगिता में खो-खो एवं कबड्डी दोनों ही पारंपरिक खेल चार टीमों के मध्य महिला खिलाडियों द्वारा बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ खेला गया। खो-खो प्रतियोगिता में शिक्षा संकाय एवं कबड्डी प्रतियोगिता में कला संकाय की टीम विजयी रही। फील्ड संचालन डॉक्टर नूतन राजपाल एवं रेफरी की भूमिका संजय उपाध्याय ने बखूबी निभाई। इस दौरान डॉ विजय कुमार शर्मा, प्रो विनीता गुप्ता, प्रो प्रेमलता, डॉ राजश्री भदोरिया, डॉ पंकज मिश्रा, डॉ माधवी सिंह, डॉ अंजु गोयल, डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।