फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फिरोजाबाद विधानसभा की स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर मूवी शर्मा ने स्वयंसेवकों को मतदान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने सबको इलेक्शन कमीशन के स्वीप प्रोग्राम के विषय में बताया एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी पूजा त्यागी के निर्देशन में शिविर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण शिवानी गोयल, डॉ हेमलता यादव, डा केके सिंह, डॉ राहुल चतुर्वेदी, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।