Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राया के युवकों की शादी समारोह से लौटते समय अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई दो की मौत, दो घायल

राया के युवकों की शादी समारोह से लौटते समय अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई दो की मौत, दो घायल

राया। शादी समारोह से लौटते समय अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के दौरान दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों का अलीगढ़ अस्पताल में उपचार के चल रहा है। थाना राया क्षेत्र के गांव बाढ़ोंन निवासी शिवम पुत्र पुरुषोत्तम उर्फ बबलू (21), रंजीत पुत्र ओमवीर (18) प्रिंस व एक अन्य युवक रवि अर्टिगा कार संख्या UP 85 BA 1859 से हाथरस शादी समारोह में गए थे। देर रात्रि शादी से वापस लौटते समय मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव दर्शना रेलवे फाटक के समीप इनकी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए हादसे में कार में सवार शिवम और रंजीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। रंजीत का भाई प्रिंस और उसका दोस्त रवि घायल हो गए। सूचना पर पहुची मुरसान पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बांगला जिला अस्पताल हाथरस भेज दिया हालात गम्भीर होने पर एक को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज तो दूसरे घायल युवक को मथुरा अस्पताल के लिए रेफर कर परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।