चकिया, चंदौली। बिजली निजीकरण के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का आगामी 27 फरवरी को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग ब्रांच के कार्यकर्ताओं द्वारा पर्चियां बांटी जा रही है और लोगों को इसके संबंध में जागरूक किया जा रहा है। आज इसी के संबंध में पचफेडियां ब्रांच के कार्यकर्ताओं ने हेतिमपुर चट्टी पर लोगों के बीच बिजली निजीकरण के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन के बारे में बताया और प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की। बता दें की माकपा के कार्यकर्ता चकिया तहसील के विभिन्न गांव में करीब एक पखवाड़े से बिजली निजीकरण के विरोध में होने वाले प्रदर्शन कि लोगों को जानकारी दे रहे हैं और लोगों से जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में माकपा नेता राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पर्ची वितरण का कार्य किया गया।इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद थे।