Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाले में मिला युवक का शव

नाले में मिला युवक का शव

फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्र में एक युवक का शव नाले में पड़ा हुआ मिला। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस जब शव उठाकर ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने उसका विरोध कर दिया। ग्रामीण पुलिस जीप के सामने लेट गए। शव न उठाने देने पर पुलिस ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजन पहले मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
फरिहा थाना क्षेत्र के नंदपुर पानी इंटेक प्लांट के पास नाले में 35 वर्षीय रामनरेश निवासी नराईच का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर ग्रामीण जुट गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। तीन माह पहले पिता की मौत हो चुकी है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया। परिजनों की मांग की है कि पहले मुकदमा दर्ज किया जाएगा, तभी शव उठने दिया जाएगा। मौके पर सीओ समेत आसपास थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गया। शव न उठाने देने पर पुलिस ने विरोध करने वालों को खदेड़ दिया और शव उठाकर गाड़ी में रख लिया। तभी ग्रामीण जमीन पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों को जबरन उठाकर पुलिस शव को लेकर चली गई। इस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे के चेहरे पर चोट के निशान हैं। किसी ने पीटने के बाद उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया है। इंस्पेक्टर फरिहा का कहना है कि मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।