Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरसाना में ड्रोन कैमरा और 126 सीसीटीवी कैमरों से रहेगी निगरानी, लड्डू होली और लठ्ठमार होली का होगा भव्य आयोजन

बरसाना में ड्रोन कैमरा और 126 सीसीटीवी कैमरों से रहेगी निगरानी, लड्डू होली और लठ्ठमार होली का होगा भव्य आयोजन

मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में रंगोत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें लक्ष्मी नारायण चौधरी ने की। इस बैठक में मथुरा जिले में होने वाले विभिन्न होली आयोजनों की तैयारी पर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने मंत्री जी को 7 मार्च से 22 मार्च तक मथुरा जिले में आयोजित होने वाली होली की विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। इसमें बरसाना की लड्डू होली (7 मार्च), लठ्ठमार होली (8 मार्च), नंदगांव की लठ्ठमार होली (9 मार्च), श्री कृष्ण जन्मस्थान व श्री बांके बिहारी जी मंदिर की फूल होली (10 मार्च), और कई अन्य प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं।
मंत्री जी ने बरसाना की लड्डू और लठ्ठमार होली को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए मेला क्षेत्र को श्री राधाकृष्ण जी की लीलाओं के चित्रण से सजाने, लाइटिंग, प्रवेश द्वार, और साज-सज्जा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए श्री राधारानी जी मंदिर में सीढ़ियों के रास्ते से प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बरसाना में 56 पार्किंग, 94 बैरियर, 7 कुंडो की बैरीकेडिंग, और 6 वॉच टॉवर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, नंदगांव में 16 पार्किंग और 35 बैरियर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंत्री जी ने निर्देश दिए कि बरसाना को जोड़ने वाली सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरा और 126 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी। मेला क्षेत्र को 7 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल टावर की स्थापना से नेटवर्क की समस्या का समाधान किया जाएगा।
सभी विभागों को श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग ने 13 कैंप, 5 मोबाइल एम्बुलेंस, 12 एम्बुलेंस की तैनाती की बात कही, वहीं, विद्युत विभाग को खंभों और तारों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए।
सभी विभागों को समन्वय बनाकर मेला क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मंत्री जी ने सख्त निर्देश दिए, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस बैठक में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, शैलजा कांत मिश्र, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सीईओ श्याम बहादुर सिंह, सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।