Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा चौथा पत्रिका विमोचन एवं पत्रकार सम्मेलन संपन्न

निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा चौथा पत्रिका विमोचन एवं पत्रकार सम्मेलन संपन्न

हाथरस। निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा गोपाल धाम में आयोजित चौथे पत्रिका विमोचन एवं पत्रकार सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तित्व, पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं श्री राम चंद्र जी के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ। जिसमे संस्थापक श्री विष्णु अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 विकास शर्मा, डॉ0 अमित साहनी, यश वार्ष्णेय, नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया एवं निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और निष्पक्ष पत्रकारिता समाज में जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण साधन है।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा प्रकाशित नवीन पत्रिका का विमोचन किया गया, जिसमें समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रकाशित की गई हैं। अतिथियों ने पत्रिका की सराहना की और इसे समाज के लिए उपयोगी बताया। पत्रकार सम्मेलन में विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों ने समाज में पत्रकारिता की भूमिका, चुनौतियाँ और इसकी निष्पक्षता पर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारो ने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक रहकर कार्य करना चाहिए, ताकि समाज में सच्चाई और न्याय की भावना बनी रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की ओर से अतिथियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल, प्रवक्ता हिमांशु गौड़, कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरूण राघव, सह सचिव निश्कर्ष गर्ग, वरुण अग्रवाल, ध्रुव कोठीवाल, लोकेश सिंघल, रंगेश शर्मा, संदीप गोयल, अवधेश कुमार बंटी, विशाल सोनी, मनीष कुमार मित्तल, सुनील कुमार, कनज सारस्वत, सौरभ शर्मा, दीपांशु वार्ष्णेय, स्वदेश वार्ष्णेय, आशीष अग्रवाल, अतीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।