Thursday, March 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद के 42,8028 किसानों को जारी हुई पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

जनपद के 42,8028 किसानों को जारी हुई पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भागलपुर बिहार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का हस्तानान्तरण किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद रायबरेली के सभी विकास खंडों में एवं कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर रायबरेली में कराया गया, जिसमें जनपद के प्रमुखगण सहित 10 हजार से अधिक किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया, इसके अतिरिक्त किसानों को प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम का लिंक के माध्यम से जोड़ा गया, जहाँ से किसानों ने घर बैठकर अपनी मोबाइल से प्रसारण में प्रतिभाग किया।
उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के लिए 428028 किसानों को 2000 रु० की 19वीं किस्त के रूप में 85.6056 करोड़ रु० का हस्तानान्तरण किया गया। ज्ञातव्य है कि इस योजना में इस किस्त से पहले 18 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं, जिसमें 1451.452 करोड़ रु० की धनराशि किसानों को प्राप्त हो चुकी थी। 19वीं किस्त को सम्मिलित करते हुए अब तक जिले के किसानों को 1537.0576 करोड़ रु० की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। यह धनराशि न केवल किसानों को समय-समय पर उनके खाद, बीज आदि निवेशों को कय करने के लिए सहारा बनी है, वरन यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सम्बल प्रदान कर रही है। आज के इस कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में पांच-पांच किसानों को आज की 19वीं किस्त का प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। यह कार्यक्रम किसान सम्मान समारोह के रूप में सभी विकास खंडों में आयोजित किया गया, जहां बड़ी स्क्रीन पर किसानों को सजीव प्रसारण दिखाया गया।