Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत शिव मंदिरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम-एसपी ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत शिव मंदिरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत सदर क्षेत्रांतर्गत प्राचीन जगमोहनेश्वर मन्दिर चंदापुर व आस्तीक मंदिर परिसर लालूपुर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, साफ-सफाई, बैरिकेटिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना भी की गई। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मन्दिर परिसर व उसके आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था, पार्किंग, प्रकाश, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित किया जाए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। वहीं ऊंचाहार क्षेत्र में गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गंगा स्नान किया साथ ही गंगा जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक किया। इस दौरान प्रशासन भी अलर्ट रहा। डीएम एसपी के निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।