Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने 2100 कन्याओं के पूजन, वस्त्रदान उपरांत कन्या भोज का किया आयोजन

महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने 2100 कन्याओं के पूजन, वस्त्रदान उपरांत कन्या भोज का किया आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय ने 2100 कन्याओं के पूजन, वस्त्र दान उपरांत कन्या भोज का किया आयोजन। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी नीलम पाण्डेय और सुपुत्र प्रतीक राज पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सर्वप्रथम क्षेत्रीय विधायक ने परिवार सहित ऊंचाहार क्षेत्र बड़ा गांव स्थित गौरी शंकर धाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात 2100 कन्याओं का पूजन कर उन्हें वस्त्र दान किया। इसके उपरांत कन्या भोज की शुरुआत कर भंडारे का प्रारंभ कराया। वहीं इस मौक़े पर भक्तों का भारी जन सैलाब देखने को मिला।