Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिव भोले बाबा के जयकारों से गूंजा बागपत का पुरा महादेव मंदिर

शिव भोले बाबा के जयकारों से गूंजा बागपत का पुरा महादेव मंदिर

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के पुरा गांव में स्थित श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस दिन कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।
फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर मुख्य जलाभिषेक एवं झंडारोहण कार्यक्रम में आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय रहे। झंडारोहण पूर्वाहन 11 बजकर 8 मिनट पर हुआ। पुरा महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। शाम तक भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की लंबी कतार लगी रही। आधिकारिक सूत्रों की माने तो करीब तीन लाख से अधिक शिवभक्तों ने अपने आराध्य भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, मंदिर कमेटी के सदस्य समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।