आगरा। मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक सुश्री तनुजा प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारी क्लब आगरा कैंट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिलाएं रेलवे के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। महिलाएं न केवल तकनीकी और परिचालन जिम्मेदारियों को संभाल सकती हैं, बल्कि नेतृत्व भी कर सकती हैं। उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सामूहिक और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। आज इस कार्यक्रम के द्वारा नाटक के माध्यम से बलात्कार, बाल विवाह, शारीरिक शोषण, एसीड अटैक आदि मुद्दों पर जागरुकता फैलाई। ये केवल घटनाएँ नहीं हैं, बल्कि लाखों लोगों की ज़िंदगी से जुड़े सच हैं। इस अवसर पर परिचालन, वाणिज्य विभाग, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग, टीआरडी (ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन) विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, सी एंड डब्ल्यू (कोचिंग एवं वैगन), रेल सुरक्षा विभाग, कार्मिक, विद्युत,चिकित्सा विभाग से महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक सुश्री तनुजा प्रसाद व रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने महिला सशक्तिकरण को और अधिक बढ़ावा देने का संकल्प लिया।