Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राचीन चंद्रवाड़ मेला महोत्सव का आयोजन दो अक्टूबर को

प्राचीन चंद्रवाड़ मेला महोत्सव का आयोजन दो अक्टूबर को

कन्नौज के एमएलसी पुष्पराज जैन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री दिगम्बर जैन प्राचीन चंद्रवाड़ मेला महोत्सव का आयोजन दो अक्टूबर 2017 को आचार्य चैत्यसागर जी महाराज के ससंघ में होने जा रहा है।
जिसके मेला अध्यक्ष डा. महंद्र जैन, कार्यवाहक अतुल जैन अंकल, महामंत्री अजय जैन बजाज, कोषाध्यक्ष अजय जैन सिंघई, आडीटर संजय जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रमों की श्रंखला में इस दिन प्रातः छह बजे प्रभात फेरी श्री दिगम्बर जैन निर्भय सागर पाठशाला सुहागनगर से बब्बू की जीन तक, प्रातः साढ़े सात बजे रथयात्रा बब्बू की जीन से चंद्रवाड़ गेट तक होगी। जिसका उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा करेंगे। झंडारोहण साढ़े ग्यारह बजे प्रकाशचंद्र, मनीष जैन तम्बाकू वाले करेंगे। दोपहर 12 बजे मंच उद्घाटन अरूण कुमार जैन पीली कोठी करेंगे। 12 बजकर 15 मिनट पर चित्र अनावरण प्रमोद कुमार जैन आरसीएम के द्वारा किया जायेगा। साढ़े बारह बजे दीप प्रज्जवलन संभव प्रकाश जैन, योगेंद्र प्रकाश जैन संयुक्त रूप से करेंगे। 12 बजकर 45 मिनट पर श्री जिनदेव का अभिषेक एवं शांतिधारा बोली द्वारा संपनन होगी। दोपहर एक बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम गोपाल छबीला जबलपुर द्वारा किये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी कन्नौज पुष्पराज जैन करेंगे। सम्मान समारोह एवं आभार व्यक्त साढ़े तीन बजे किया जायेगा। आगे बताया कि कार्यक्रम के प्रमुख संरक्षक प्राचार्य नरेंद्र प्रकाश जैन, सेठ चंद्रकुमार जैन, वीरंद्र कुमार जैन रैमजा, प्रकाश चंद्र जैन सिंघई, सेठ महावीर प्रसाद जैन (मुन्नाबाबू), रमेश चंद्र जैन बैरिस्टर, महावीर प्रसाद जैन मामा हैें। मेला संयोजक संजीव जैन संजू, योगेंद्र प्रकाश जैन, मेला प्रभारी नीतेश अग्रवाल जैन, राहुल जैन इसौली ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार व ईष्टमित्रों सहित सम्मिलित होकर पुण्यार्जन करने की अपील की।