कानपुर। कानपुर दक्षिण में 100 बेड के अस्पताल की शुरुआत को लेकर समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्पित यादव और उनके समर्थकों ने आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि 2016 में सपा सरकार के दौरान नौबस्ता मौरंग मंडी में अस्पताल बनाने के लिए प्रस्तावित जगह पर अभी तक 100 बेड का अस्पताल शुरू नहीं हो पाया है।
सपा सरकार में वर्ष 2016 में यह प्रस्तावित किया गया था कि इस स्थान पर अस्पताल बनेगा, लेकिन जब कानपुर विकास प्राधिकरण ने जगह को खाली किया, तो उस स्थान पर प्लॉटिंग कर दी गई और भारतीय जनता पार्टी को कार्यालय बनाने के लिए जगह दी गई। कार्यालय तो एक वर्ष में बनकर चालू हो गया, परन्तु आज तक 100 बेड का अस्पताल शुरू नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्रीय जनता में निराशा और आक्रोश व्याप्त है।
आज जब मुख्यमंत्री महोदय कानपुर में थे, तो अर्पित यादव और उनके समर्थक अस्पताल के शीघ्र उद्घाटन की मांग को लेकर ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अर्पित यादव को नजरबंद कर दिया। इसके बाद, अर्पित यादव ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंप दिया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रत्याशी रेशू यादव, छोटे यादव, संदीप सिंह, अतुल मिश्रा, छोटे लाल, गौरव गुप्ता, अंकुर यादव, सी बी यदुवंशी, संजय यादव, साहिल, विशाल, रिंकू, मनोज यादव, दीपक कुमार, प्रिंस, अमन, शुभम, शेखर यादव, डी के, राहुल पाल, पवन यादव, उपदेश, सचिन सहित अन्य मौजूद थे।
Home » मुख्य समाचार » कानपुर दक्षिण में 100 बेड के अस्पताल की शीघ्र शुरुआत को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया