फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में शहीद दिवस पर मातृ भूमि के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले महान बलिदानियों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम आयोजक प्रेमप्रकाश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष कर्मचारी महासंघ ने कहा देश को अपना सर्वस्व मानकर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों का बलिदान अतुलनीय, अविस्मरणीय हैं। हरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस अपने अमर शहीदों के त्याग की वजह से ही ले पा रहे है। इस दौरान मनीष कुमार, रिंकी, पवन कुमार, रमेश चंद्र, शैतान सिंह, हरेंद्र, सुखवीर, भव्या, धीरज, सुमित कुमार, सुशांत आदि मौजूद रहे।