ऊंचाहार, रायबरेली। रोहनिया खंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाखा संगम का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें पूरे रोहनिया खंड में लगने वाली सभी नौ शाखाओं का एक ही स्थान पर एकत्रीकरण हुआ।
रोहनिया खंड के रसूलपुर गांव में आयोजित शाखा संगम कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जय सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने बौद्धिक में कहा कि एक ही स्थान पर कई शाखाओं का समागम ही शाखा संगम कहलाता है। उन्होंने कहा कि संघ की पहचान शाखा से होती है और शाखा व्यक्ति निर्माण की एक प्रयोगशाला है। संघ को समझने के लिए शाखा में जाना जरूरी है। शाखा संगम में रोहनिया खंड की नियमित लगने वाली सभी नौ शाखाओं के स्वयंसेवक शामिल हुए और यहां शाखा पर होने वाले कार्यक्रमों जैसे खेलकूद, समता, सूर्य नमस्कार, योग आदि का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर संघ चालक हीरालाल जी, सर्वेश सिंह चौहान, जिला प्रचारक आशुतोष जी, जिला कार्यवाह अनंत जी, राकेश जी, घनश्याम जी, अंकित मौर्य, मंजीत, संतोष जायसवाल, अभिषेक पुष्पाकर, विपिन जोशी, बैजनाथ, कामता जी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।