हाथरस। नगर के नये मिल पर श्री यशपाल भाटियाजी वाली गली में सड़क एवं सीवर लाइन का फीता काटकर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान भाटिया परिवार द्वारा पालिकाध्यक्ष का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, सभासद श्रीमती वीना जैन जी, यशपाल भाटिया, दीपक भाटिया, श्रीमती कोमल अग्रवाल, कपिल अरोडा, श्रीमती पूजा कालरा, केत्तन मिश्रा, धीरज जैन, अवध टेंट वाले, श्री श्याम अग्निहोत्री, मिलन अग्निहोत्री, कृष्ण चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।