Wednesday, March 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीआरओ जवान सतेंद्र पाल सिंह का दुर्घटना में निधन, गांव में शोक की लहर

बीआरओ जवान सतेंद्र पाल सिंह का दुर्घटना में निधन, गांव में शोक की लहर

हाथरस। हसायन थाना क्षेत्र के इटर्नी गांव में सोमवार को एक दुखद घटना घटी, जब अरुणाचल प्रदेश में तैनात बीआरओ जवान सतेंद्र पाल सिंह का आकस्मिक दुर्घटना में निधन हो गया। इस खबर ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। जैसे ही यह दुखद सूचना सोमवार सुबह लगभग 7 बजे इटर्नी गांव पहुंची, गांव में शोक की लहर दौड़ गई और सभी जगह गहरी उदासी छा गई। इस खबर के फैलते ही परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी हैरान और स्तब्ध रह गए।
सतेंद्र पाल सिंह बीआरओ में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। उनकी निष्ठा और समर्पण ने उन्हें इस पद तक पहुँचाया था, और वह अपनी जिम्मेदारी को हमेशा पूरी ईमानदारी से निभाते थे। अरुणाचल प्रदेश में तैनात सतेंद्र का आकस्मिक निधन उनके परिवार के लिए गहरा आघात है। उनका एक पुत्र और एक पुत्री हैं, और उनके निधन से उनका परिवार पूरी तरह से टूट चुका है।
सतेंद्र का पार्थिव शरीर देर रात इटर्नी गांव पहुंचेगा। इस दुखद समाचार के बाद से ही पूरे गांव में शोक का माहौल है।