रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय जनपदीय विकास उत्सव के तहत सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण रतापुर रायबरेली में मेले और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, और अपना दल जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉल्स का अतिथियों ने दौरा किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा, केंद्र सरकार के 10 वर्षों और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें वैदिक इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के 8 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के पंजीकृत दलों ने प्रस्तुति दी।
प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा, सुशासन और विकास की यात्रा शुरू की, जो आज ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के रूप में देशभर में एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे ‘ट्रिपल सी’ यानी कल्चर, कनेक्टिविटी और कॉमर्स का मंत्र है, जिसने राज्य के सामाजिक और आर्थिक परिवेश में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। विधायक सलोन अशोक कुमार ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किए गए अभूतपूर्व कार्यों और स्थापित नई उपलब्धियों का जिक्र किया।
कार्यक्रम का संचालन एस.एस. पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी और कई लाभार्थी भी उपस्थित रहे।