Tuesday, April 1, 2025
Home » मुख्य समाचार » सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

सलोन,रायबरेली। प्राथमिक विद्यालय किठावा एवं प्रा वि समसपुर में आज सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। किठावा से राजमोहन सिंह तथा समसपुर खालसा से राकेश गुप्ता सेवानिवृत्त हुए। एक भव्य कार्यक्रम किठावा विद्यालय के शिक्षक साथियों ने सेवानिवृत शिक्षक राजमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया। उपस्थित शिक्षकों ने उनके सेवा भावों को याद करते हुए सम्मानित किया। अध्यक्ष प्रा० शिक्षक संघ राजेश पांडेय ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, वह सेवा से मुक्त हुए हैं, समाज में पथ प्रदर्शक का कार्य करते रहे। भूत पूर्व शिक्षक मो इस्माइल खान ने कहा कि जिंदगी में बड़ी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार, कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें। सुखराम शर्मा सागर ने कविता के माध्यम से सम्मान किया। ब्लॉक के सभी शिक्षकों ने राजमोहन सिंह को सम्मान दिया। सेवानिवृत्त शिक्षक राजमोहन सिंह ने कहा, हमारे स्टाफ के समस्त साथियों ने जिस तरह कंधे से कंधा मिलाकर हमारा सहयोग किया है। ऐसा सभी शिक्षकों को करना चाहिए। मंत्री मो० आजम, रमेश बहादुर सिंह, सतनाम सिंह, संजीव सिंह, अमरेश सिंह, अजय मिश्र, संतोष त्रिपाठी, रवि पाण्डेय, राम अकबाल, उपेंद्र नाथ, अवधेश कुमार, सविता पाण्डेय, रमेश कुमार, जसरानी, विद्या, रमेश कुमार, प्रखर, विकास यादव, संतोष कुमार, मनोज पाण्डेय, अनारकली ने विशेष सहयोग किया। कासिम हुनर एवं गौरव शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम संचालन किया।