रायबरेली। यूपी में 31 मार्च के पूर्व शराब ठेका का नवीनीकरण के बाद अब नए ठेकेदार शराब ठेका खोलने के लिए कुछ पुराने व नई दुकानों के चयन कर रहे हैं। जिसके बाद स्कूल, कॉलेज, मंदिर सहित भीड़भाड़ इलाकों से ठेका दूर करने की लोगों की आवाजें उठती दिखाई दे रही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नई गल्ला मंडी हनुमान मंदिर निकट नवीनीकरण के बाद शराब का ठेका खुलने से आसपास के व्यापारी आक्रोशित हैं। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के नेतृत्व में चौहान गुट के दर्जनों व्यापारियों के साथ जिलाध्यक्ष मो उमर ने डीएम कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है। शिकायत पत्र में बताया गया कि नई गल्ला मण्डी के पास के सभी ग्रामीण दुकानदार व्यापारी निवासी है, उक्त स्थान पर एक शराब का ठेका/दुकान चल रही है, कुछ कारणों से उक्त दुकान मालिक अपनी दुकान खाली करवा रहा है, जिससे ठेकेदार द्वारा मौखिक रूप से यह कहते हुए सुना गया है कि हनुमान मन्दिर के बगल में शराब की दुकान चलायेंगे। जबकि हनुमान मन्दिर के बगल में लेडीज कार्नर की एक दुकान भी चल रही है। हनुमान मन्दिर के निकट शराब का ठेका खुल जायेगा तो दर्शनार्थियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा और लेडीज कार्नर में आने वाली महिलाओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यही नहीं विगत वर्ष भी इसी प्रकार इसी मन्दिर के निकट शराब का ठेका खुलने जा रहा था परन्तु पूर्व जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के कारण नहीं खुल पाया था। सभी स्थानीय निवासियों व व्यापारियों ने कहा कि भावना व आम जनमानस की भावना को दृष्टिगत रखते हुए शराब का ठेका/दुकान खुलने से रोका जाए। वहीं सलोन के ग्राम अलीगंज डिहवा जगतपुर में भी धर्मशाला, क्लिनिक, मेडिकल स्टोर सहित भीड़भाड़ में शराब का ठेका खुलने पारी व्यापार मंडल चौहान गुट के पदाधिकारियों ने डीएम हर्षिता माथुर को एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष मो उमर, एसके सोनी, अमित मिश्रा, चित्रेश, अरविंद चौधरी, अनिल कुमार सोनकर, सुधा देवी, शिवाकांत सोनी, बबलू, राजाराम, लालिमा, नीलेश, शिवम, सर्वेश, राम नयन, अंशी, आयुष सोनकर, कमलाकांत सोनी, राकेश कुमार, राजाराम, भोला, राजेश सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » स्कूल, कॉलेज, मंदिर सहित भीड़भाड़ इलाकों से शराब का ठेका दूर करने की उठ रही आवाज, चौहान गुट ने सौंपा ज्ञापन