फिरोजाबाद। हिंदू नववर्ष अर्थात वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से चंद्रनगर महानगर में भव्य पथ संचलन आयोजित किया गया। इस पथ संचलन में 1220 स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और गाजे-बाजे के साथ पूरे गणवेश में इस आयोजन को सफल बनाया। इस दौरान स्वयंसेवकों का जगह-जगह स्वागत किया गया, जहां स्थानीय निवासियों ने उन पर पुष्प वर्षा की।
पथ संचलन के मार्ग को खास तौर पर सजाया गया था। मार्ग के दोनों किनारों पर केशरिया ध्वज और आकर्षक रंगोलियां बनाई गईं, जो इसे और भी भव्य बना रही थीं। पथ संचलन का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदी नववर्ष की शुरुआत के अवसर पर किया गया। इस दिन संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार का जन्म दिवस भी होता है, जिससे इसका विशेष महत्व है।
शहर के दो प्रमुख भागों के स्वयंसेवकों ने एकत्रित होकर पथ संचलन शुरू किया। केशव भाग के स्वयंसेवक गांधी पार्क में एकत्र हुए, जबकि माधव भाग के स्वयंसेवक ओवीएम स्कूल में एकत्रित हुए। इसके बाद दोनों समूहों ने पथ संचलन की शुरुआत की। माधव भाग का पथ संचलन ओवीएम स्कूल से शुरू होकर क्लब चौराहे, वर्फखाना चौराहा होते हुए पुराना डाकघर चौराहा पहुंचा, जबकि केशव भाग के स्वयंसेवकों का पथ संचलन गांधी पार्क चौराहा, सेंट्रल चौराहा, गंज चौराहा होते हुए डाकखाना चौराहा पहुंचा। दोनों संचलनों का मिलन डाकखाना चौराहा पर हुआ और यह मिलकर मटका बाली बिल्डिंग होते हुए एस.आर. के इंटर कॉलेज के मैदान तक पहुंचा, जहां समापन हुआ।
समापन के बाद आदि सरसंघचालक प्रणाम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख नरेश विकल ने नववर्ष के महत्व पर चर्चा की और बताया कि आज से विक्रम संवत 2081 का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारी संस्कृति और काल गणना के महत्व को दर्शाता है और इस दिन से नवरात्रि का भी प्रारंभ होता है।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र गर्ग, महानगर संघचालक प्रदीप, सह विभाग प्रचारक अखिलेश, महानगर प्रचारक शेखर, विद्यार्थी प्रचारक दिलीप, विभाग कार्यवाह ब्रजेश यादव, डॉ. रमाशंकर, अमर सिंह, मुकेश, सौरव, गौरव, रामकुमार, अभिषेक, ललित सक्सेना, डॉ. अमित गुप्ता सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
पथ संचलन के मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और विभिन्न संगठनों के लोग इस आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाने में शामिल हुए। पथ संचलन के मार्ग की शोभा देखते ही बन रही थी, जहां रंगीन रंगोलियों ने इस आयोजन को और भी सुंदर बना दिया।
प्रशासन ने इस आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिसमें पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की टीम तैनात थी, जिससे आयोजन पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।