Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवसंवत्सर की मंगलकामनाओं के साथ नववर्ष मेला का हुआ समापन

नवसंवत्सर की मंगलकामनाओं के साथ नववर्ष मेला का हुआ समापन

मथुरा। नववर्ष मेला समिति के तत्वावधान में सेठ बी०एन० पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित 24वें विशाल नववर्ष मेला के नववर्ष समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राधावल्लभ संप्रदाय के प्रधान पीठाधिपति तिलकायत अधिकारी गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल जी महाराज ने नवसंवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए ब्रजभूमि में जन्म लिया था। हमें भी आज से यह प्रण लेना होगा कि हम हिंदू तिथि के अनुसार अपना जन्म दिवस और सालगिरह मनाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हमें अपने घरों पर पीला ध्वज फहराना चाहिए, कलश और स्वास्तिक बनाकर इस दिन को त्योहार की तरह मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संस्कार विहीन व्यक्ति शून्य होता है, इसलिए यह हमारा धर्म है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कार दें, जिससे सनातन संस्कृति भविष्य में उत्कृष्ट हो और भारत पुनः विश्व गुरु बने।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि, उ.प्र. महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि नवसंवत्सर हिंदुओं का नववर्ष है, जो सदियों से मनाया जा रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव के कारण हम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भूलकर एक जनवरी को नववर्ष मनाने लगे थे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत तभी विश्व गुरु बनेगा जब हम अपने देश की संस्कृति के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति पीके कसोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी और कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष कल्यानदास अग्रवाल ने भी नवसंवत्सर की मंगलकामनाएं दीं और अपने विचार प्रस्तुत किए।
इससे पूर्व, मां भगवती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर नववर्ष समारोह का आरंभ हुआ और अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत कार्यवाह राजकुमार, राज्यसभा सांसद चौ. तेजवीर सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा, पूरन प्रकाश, एमएलसी ठा. ओम प्रकाश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, मेयर विनोद अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजू यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। हजारों की संख्या में लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।